अलीगढ़, वासियों के साथ खड़ा हूं, जनता कोबिड 19 की गाइड लाइन का अवश्य करें,डीएम

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 18 अप्रैल 2021 अलीगढ़ कोविड19- समीक्षा बैठक के दौरान कहा जनता के साथ खड़ा हूं कोरोना गाइड लाइन का अवश्य पालन करें
जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी की स्थिति में बेहतर रेस्पोन्स करने के लिये कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 18.04.2021 समय अपरान्ह 01ः00 बजे नवीन सभागार में आयोजित हुई बैठक।**अलीगढ़ की जनता के साथ खड़ा हूँ में,जनपदवासी कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन अवश्य करे-डीएम अलीगढ़।**खैर सीएचसी व इगलास के मंगलायतन को कोविड हॉस्पिटल चलाना सुनिश्चित करे-डीएम अलीगढ़।**अलीगढ़ जनपद में ऑक्सीजन की कोई कमी नही-डीएम अलीगढ़।*सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 18.04.2021 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर,वि0रा0, प्रशासन)मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी अधिकारी, इन्टीगे्रटिड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर,समस्त थानावार मजिस्ट्रेट समस्त उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-*1.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 165 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।* *2.अलीगढ़ जनपद के सभी सरकारी अस्पताल सीएचसी, पीएचसी व प्राइवेट अस्पताल सभी प्रकार के मरीजो का प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज करना सुनिश्चित करे।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।जो भी अस्पताल इलाज करने से मना करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, जो मरीज सिप्टोमेटिक है उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार करे।**3.खैर सीएचसी व इगलास में मंगलयातन कोविड अस्पताल संचालित करना सुनिश्चित करे।छेरत एल1 हॉस्पिटल में सभी व्यवस्था पूर्ण करते हुए अस्पताल को 24 घण्टे के अंदर संचालित करना सुनिश्चित करे।**4.सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अलीगढ़ में ऑक्सीजन की किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए इसकी सभी तैयारियां पुर्ण की जाए।