ALIGARH
अलीगढ़, शहर में मशहूर कुल्फी स्टॉल का हुआ शुभारंभ

आकाश कुमार की रिपोर्ट 19 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र में आ गया मशहूर कुल्फी वाला, खरीद दारो की लगी लाइन क्षेत्रीय लोगों ने हमारे संवाददाता के जानकारी देते हुए बताया कि मशहूर कुल्फी वाले कलीम पहलवान की अलीगढ़ के साथ साथ अन्य जनपदों में भी चर्चे है,परंतु आजाद पहलवान निवासी भेड़ चौक सराय मियां थाना देहली गेट ने बताया की एक रोज घर पर मेहमान आए हुए थे इसी बीच कलीम चुस्की बाला आगया मैने सभी मेहमानों को चुस्की खिलवाई परंतु सभी ने इसकी काफी तारीफ की अब जब भी यहां आते हैं बैगर चुस्की खाय नही रहते हैं