ALIGARH

अलीगढ़ सम्राट समाचार पत्र के संपादक कोरोंना काल में लोगो की कर रहे निस्वार्थ मदद

आकाश कुमार की रिपोर्ट 7 /05 2021

साप्ताहिक समाचार पत्र के मालिक व संपादक से सीखना चाहिए निस्वार्थ मदद करना

अलीगढ़ यूपी। मै जबसे कोरोनाकाल प्रारंभ हुआ है तबसे मुकेश कुमार सिंह समाज में अजनबियों को भी सहायता करते देखे गए जैसे कभी अस्पताल में समाचार संकलन के वास्ते हॉस्पिटल गए और वहाँ कोई भी अंजान परेशानी की अवस्था में दिख गया तो खुद उसके पास जाकर एक सच्चे हितैसी बनकर उसकी समस्या को सुनते अगर समस्या निपटने लायक होती तो उसके लिए भरकस प्रयास करते हैं जैसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना या खून की व्यवस्था कराना कभी – कभी तो अपना ही खून दान कर बीमार लोगों की मदद की उनकी इस आदत के वारे में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक कर्मचारी भली- भाँति जानते हैं जब इस तरीके से युवा संपादक जी को कार्य करते देखते हैं तो एक सकारात्मक सोच आती है कि आज के समय में अखबार को अखबार की तरह चलाना और अपनी छवि को साफ सुधरी छवि को बनाये रखना बहुत ही बड़ी बात है , जब हमने संपादक जी के बारे में जानने की कोशिश की तो मालुम हुआ कि वह एक मध्यम से आते हैं परिवार में माता-पिता व एक छोटे भाई के साथ अपनी पत्नी और बेटा बेटी के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं , माता और पत्नी भी आगरा रोड स्थित परिवार नियोजन सरकारी योजना के माध्यम से दिन रात गाँव के बीमार महिलाओं की मदद करने के लिए तत्पर रहती हैं। जबसे कोरोना काल आया है तब से एक दिन भी संपादक मुकेश सिंह अपने घर में नहीं रहे । जब उनसे पूछते है आपकी गाड़ी का और घर का खर्चा कैसे चलता है उन्होंने बड़ी शालीनता से जबाब दिया कि हमनें अपनी 35 वर्ष की उम्र में एक बात बहुत अच्छे तरीके सीखी है कि जैसे कमाओगे वैसे ही गवाओगे तो क्यों न कमाने के अच्छे तरीके अपनाओ जिसजे तुम्हें उसके परिणाम भी अच्छे ही मिलेंगे और हमेशा जायज कार्य करिए परेशान की मदद करिए, अगर आपके सामने जो भी परेशानी आएंगी जैसे रास्ते पर ब्रेकर आते हैं तो गाड़ी धीमी हो जाती या जोर का झटका लगता है ,लेकिन चंद सेकेंड में आप और हम स्थिर हो जाते है , और अगर हम गलत तरीके से धन अर्जित करेंगे तो रास्ते में ब्रेकर नहीं गड्ढे आएंगे जिनको पार करना आसान नहीं होता जिसके कारण एक बड़ी घटना का सामना करना पड़ता है अब रही हमारे परिवार के खर्चे की बात तो गाँव में थोड़ा सा खेत है , खाने की व्यवस्ता तो वहां से हो जाती है और माँ और पत्नी का भी सहयोग रहता है, वर्ष में एक या दो प्लाट या मकान की खरीद परोख्त कराकर बेहतर खर्चा निकल जाता है ,रही बात अखबार की तो अखबार अपनी टीम के सहयोग से अपना खर्चा विज्ञापन माध्यम से खुद निकाल लेता है , ये सारी बात जब संपादक जी ने बताई तो मुझे ऐसा लगा कि इंसान को अपनी अपेक्षा और नियत साफ रखनी चाहिए जिंदगी बेहतर और शान से ही बीतेगी। सबसे अहम बात है कि संपादक जी मदद करने के लिए ये नहीं देखते की परिचित है या अपरचित कोई भी व्यक्ति दिन हो या रात किसी भी समय कॉल कर सकता है तो संपादक स्वयम ही फोन उठाते हैं ,बहुत से मामले तो फोन पर सलाह देकर निपटा देते हैं ।मदद करते समय जात – पात धर्म- जाति के बारे में नहीं सोचते ।मदद करनी है तो करनी है , मेरा मानना है कि एक साप्ताहिक अलीगढ़ सम्राट समाचार पत्र के संपादक अकेले इतनी मदद कर सकते हैं अगर जनता का सहयोग और प्रोत्साहन मिला तो वो समाज के लिए क्या क्या कर सकते हैं , मैने जितना संपादक के बारे में जाना वो आपको बता दिया ,अब आप सभी की जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों का समाज में सम्मान करे, और ह्रदय से समर्थन करने लगे तो द्वेष भावना ,परेशानी ,जाति धर्म की दरार कभी नहीं बढ़ेगी और हर समस्या को मिल झुल कर निपटा सकते हैं । इस दौरान उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से अपील करते हुए कहा है कि वह गरीब असहाय लोगों की हरसंभव सहायता करें

जय हिन्द जय भारत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker
Casey Deluxe was a high-end adult store in the heart of downtown. On a warm August day, the pornodocs.com store was packed with people looking to buy everything from lingerie to sex toys. Casey Deluxe was known pornoschip.com for their discretion, and the staff was always careful to keep the customers' information confidential. That day, a woman pornokeyfi.com walked into the store and asked to see the manager. She described a man she had seen in xvideos-porn.net the store the day before. She said he was tall, with dark hair, and he had been staring pornocave.com at her. The woman was scared, and she wanted to know if the store had any security footage pornoflashlight.com of the man. The manager went to the video surveillance room and searched through the footage. Sure enough, the erolanding.com man the woman had described was in the store the day before, and he had been staring at sex4tube.com her. The manager called the police, and the man was arrested.
girlsdoporn asian blonde threesome huge ass shower tanya tate ace is private massage bra pre cum chunky movs indian school dress utarte hue download sex hd videos ghar per kristy ann bbw ebonyi hard fuck german vintage indian wife tamil xxxxxx story kathy anderson bisex dominican republic sex xxxive deo laughing japanese mom grinding doll double fisting butthole miwa kojima kantoi sexdq undress video sali jijaji sali sex sluts on a leash porn gif cherokee dass anal creampie
colin farrell sex tape escorts in rochester ny ixxnporn.com free v r porn ally lotti leaked onlyfans, millie bobby brown nudr black on black anal bdsmis.com family guy cartoon porn gay porn straight seduced, big titty bbw porn violet myers fuck a fan bigtittybbw.com one piece robin hentai prison rape porn gay