ALIGARH
अलीगढ, सहित देश मै श्रीं कृष्ण जन्माष्टमी तीस अगस्त को बढ़े ही धूम धाम के साथ मनाई जा रही है

रिपोर्टर मो, शकील 28/08/21
जनपद अलीगढ, सहित देश मै श्रीं कृष्ण जन्माष्टमी तीस अगस्त 2021 को बढ़े ही हुल्लो हल्लास के साथ मनाई जाएगी
वेद शास्त्रों के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी का ये त्योहार हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक, बहुत अहम माना जाता गया है।परन्तु इस त्योहार के बारे में मान्यता है कि इस दिन विष्णु भगवान ने श्री कृष्ण के रूप में जनपद मथुरा की पावन धरती पर रात्रि 11वजकर 59 मिनट के दौरान जन्म लिया था