ALIGARH
अलीगढ़, जनपद, मै बिद्युत विभाग ने चलाया बिजली चोरी रोकने हेतु अभियान, पकडे 33 चोर

आकाश कुमार की रिपोर्ट 27/07/2021
अलीगढ़ जनपद, मै विधुत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान,बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ की कार्यवाही।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिन मंगलवार को अधीक्षण अभियंता के निर्देशन में विधुत चोरी रोकने के लिए उप खंड अधिकारी श्री सुनील कुमार द्वारा हस्तपुर इगलास के अधीन उपकेंद्र 33/11 -बीनूपुर, ताहरपुर, पींजरी पेंठ अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसमे पूर्व में कटे कनेक्शन धारकों के यंहा चोरी से बिजली चलती पायी गयी,इनके विरूद्ध भा०वि०अधि०-2003 की धारा-138 के तहत प्राथमिकता दर्ज कराई गई,इसके अतिरिक्त धारा 135 के अंतर्गत गैर संयोजन 33 धारकों के खिलाफ कार्यवाही की गयी। इस दौरान अभियान टीम में सुनील कुमार(उपखंड अधिकारी),ललित कुशवाहा(अवर अभियंता), एवम उपकेंद्र के संविदाकर्मी मौजूद रहे,