ALIGARH
अलीगढ़ डीएम ने बरौली विधायक संग चूहरपुर में पोषाहार का किया वितरण

रिपोर्टर आकाश कुमार 27/08/21
जनपद अलीगढ़, के थाना बन्ना देवी क्षेत्र मै डीएम अलीगढ़ ने बरौली विधायक के साथ चूहरपुर में पोषाहार का किया वितरण।
जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने मा.बरौली विधायक ठा. दलबीर सिंह के साथ समेकित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के तहत चुहरपुर में गर्भवती-धात्री एवं 6 वर्ष आयु के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिए जाने वाले पोषाहार का किया वितरण। इसके साथ ही बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के तहत चुहरपुर में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत व सजग रहने के लिए 6 महिलाओं की गोद भराई की।