अलीगढ़, नारी कार्यक्रम में पंद्रह महिलाओं को किया सम्मानित

मो, शकील की रिपोर्ट 17/08/21
जनपद अलीगढ़ में लासेफ़ रेस्टोरेंट सहपऊ वाला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वतंत्र नारी कार्यक्रम में 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया,
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को नारी सामान कार्यक्रम हुआ, परन्तु अपने अपने क्षेत्र में नया आयाम छूने वाली प्रतिभावान महिलाओं के सम्मान को महिला एसएचओ महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता मिश्रा ने किया सहयोगियों के रूप में लाशेफ रेस्टॉरेन्ट , सहपऊ वाला, एम दर्जी सहेली परिवार विजडम स्कूल और लक्ष्मी फ्लेक्स सम्मानित होने वाली 15 महिलाओं में आरती मित्तल शालिनी चौहान अंजू राठी आशा राठी आर जे ज्योति अंशु सक्सेना ,आभा सिंह आदि समस्त महिलाएं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन अरुण तिवारी सहित अखिल सागर ने किया, रिचा शर्मा,पूजा शर्मा, तुषार शर्मा, अक्षय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।