अलीगढ़, प्रीमियम इंस्टिट्यूट ऑफ अलाइड हेल्थ साइंस पर लगा फर्जी तरह से एडमिशन देने का आरोप

रिपोर्टर आकाश कुमार 20/09/21
अलीगढ़ के थाना क़वारसी क्षेत्र स्थित प्रीमियम इंस्टिट्यूट ऑफ अलाइड हेल्थ साइंस पर लगा फर्जी तरीके से एडमिशन देने का आरोप
दरअसल बीते दिनों आपको बता दे कि प्रीमियम इंस्टीट्यूट के कुछ छात्रों ने इंस्टीट्यूट पर फ़र्जी तरह से एडमिशन कराने और दूसरी जगह सेंटर जाने की शिकायत प्रशासन से की है और सीमित एडमिशन फीस से ज्यादा पैसे लेने का भी आरोप लगाया है और बाद जानकरी को तो यह इंस्टीट्यूट किसी भी संस्था से पंजिकृत नही पाया गया जिसको लेकर इंस्टीट्यूट के संचालक आरिफ अली के खिलाफ शासन और प्रशासन से इसकी शिकायत की तो उल्टा छात्र नेता मुंतजिम किदवई के खिलाफ इंस्टीट्यूट की ओर से छात्र नेता के खिलाफ छात्रों से अवैध वसूली का आरोप लगाया गया जिसकी जांच के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए है वही छात्रों ने बताया कि हमने 2019 में एडमिशन लिया था जिसके बाद 2021 में इंस्टीट्यूट ने उनका एडमिशन किसी अन्य कॉलेज में करा दिया जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जब इंस्टीट्यूट से इन्होंने अपनी मार्कशीट मांगनी चाही तो उनके साथ अभद्रता करते हुए शिकायत न करने की धमकी तो स्थानीय पुलिस में कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई भी आस्वाशन नही दिया गया जिसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से इस संबंध में शिकायत की है जिसकी जांच सक्षम अधिकारी कर रहे है।इधर समाजवादी पार्टी सभा का छात्र नेता हूं प्रीमियम इंस्टीट्यूट दोधपुर अलीगढ़ में है वहाँ पर बच्चो के साथ शोषण हो रहा है अवैध वसूली की जा रही है उनसे उन्होंने2019 में एडमिशन लिया था आजतक एडमिशन नही दिया गया अपनी इंस्टीट्यूट से और फर्जी तरीके से किसी और कॉलेज में उनका एडमिशन करवा दिया जहाँ उनसे 20 हजार रुपये रिश्वत ली गयी नकल कराने की फिर भी बच्चो को फैल कर दिया गया और हाई स्कूल इंटर की मार्कशीट उन्होंने रख ली है जिससे बच्चे बहुत परेशान है समाजवादी छात्र सभा ने इसका विरोध किया है और अभी बच्चे मेरे पास आये है जिसका हम निस्तारण भी करेंगे और जिस तरह से मेरे ऊपर ये आरोप लगा है कि मुंतजिम किदवई ने बच्चो से पैसे लिए है तो इंस्टिट्यूट का विरोध किया तो इंस्टीट्यूट मेरे ऊपर मानहानि का दावा कर दे में कहता हूं कि मैंने उनका पैसे लेकर के विरोद किया है अगर वो सही है तो सिद्ध करे और जिन बच्चो के साथ इंस्टीट्यूट ने फर्जीबाड़ा किया है उन्होंने अलीगढ़ के शासन और प्रशासन से भी इसकी शिकायत की है और आज जिलाधिकारी ने इंस्टिट्यूट को नोटिस के माध्यम से आज बुलाया भी गया था लेकिन वो नही आये एसीएम द्वितीय अंजुम बी इस प्रकरण की जांच कर रही है मेरी मांग है कि इंस्टिट्यूट को बंद किया जाए और जिस तरह से बच्चो के साथ फर्जीबाड़ा किया है,