अलीगढ़, बिधुत विभाग मै थ्री फेस मीटर का पढ़ा अकाल, न्यू कनेक्शन धारक परेशान

डी के सागर की रिपोर्ट 28/07/2021
जनपद अलीगढ़, मै बिधुत विभाग मै थ्री फेस मीटर न होने के कारण कनेक्शन धारक परेशान लगा रहे है महीनों से चक्कर, अधिकारी मोन
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिधुत विभाग मै थ्री फ़ैस मीटर सॉर्ट होने के कारण बिधुत उपभोक्ता परेशान हो रहे है,तथा लगा रहे महीनों से चक्कर अधिकारी दे रहे है आश्वासन, इस दौरान बिद्युत उपभोक्ता की शिकायत पर दैनिक हिदुस्तान न्यूज के संवाददाता ने बिजली विभाग के ए ई मीटर से थ्री फेस मीटर के विषय मै वार्ता की परन्तु उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग मै कई महीनो से मीटर की सोर्टिंग चल रही है साथ मै यह भी कहा की न्यू कनेक्शन धरक सहित एडीशनल लोर्ड वाले भी चक्कर काट रहे है जिन उपभोक्ता को आश्वासन दे देते है, उनके लिए इधर उधर से जुगाड़ कर लगवा दिया जाता है किन्तु अब मीटर है नहीं सैकड़ो मीटर की शिकायते पढ़ी है इधर 1912 पर डैमीज मीटर की दर्जनों शिकायते आई है , इस सम्बन्ध मै आगे रुकार मेन्ट भेज रखी है, मीटर मिलते ही लगाने की कार्रवाई की जाएगी,