अलीगढ़ मे शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन

अनिल कुमार की रिपोर्ट
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट के अंतर्गत अखिल भारतीय बैरवा महासभा के दिशानिर्देश अनुसार प्रान्तीय बैरवा महासभा द्बारा अलीगढ़ जिला बैरवा महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ ग्रहण करायी गयीं।गूलर रोड गली नँ. 4 मारबाडी मौहल्ला बैरवा नगर मे बाबा श्रीरामदेव जी महाराज के प्राचीन मंदिर के पास राजस्थानी मारबाडी धर्मशाला मे 27 जून रविवार को शाम 5 बजे एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन उत्साह, उमँग, जोश और अनुभव के साथ बडे ही हषोल्लास से किया गया।
जानकारी के अनुसार आज सर्वप्रथम बाबा रामदेव जी के मंदिर में प्रदेश और जिला के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर के कार्यक्रम शुभारम्भ किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वर्तमान मे प्राँतीय सँगठन के सँरक्षक श्री बी.एन.पाण्डेय जी ने की और प्रदेश पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रकाश धवन ने जिला बैरवा महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने वाले सभी पदाधिकारियों और कार्य कारिणी सदस्यों को फूल मालाऐं पहना कर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया और उन सभी को शुभकामनाएं दीं।इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि योग्य, कर्मठ, ईमानदार, लगनशील और मेहनती क्षेत्रीय पार्षद श्री राजेन्द्र किशोर जी और श्री बी.एन.पाण्डेय जी फूल मालाओं से जोरदार ढंग से जोशीला स्वागत सम्मान किया गया। पार्षद जी को एक स्मृति चिन्ह दिया गया और एक माँग पत्र सौंपा। पार्षद जी सभी माँग शीध्र ही पूरी की घोषणा की तो सारा भवन तालियों की गगनभेदी आवाज से गूँज उठा। इससे पहले मच पर मौजूद सभी गणमान्य लोगों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बाद में सभी ने जलपान का आनंद उठाया। सारा आयोजन कोविड नियमों के अनुसार किया गया।पूरा कार्यक्रम हम फिल्मी गाने को दर्शा रहा था जिसमे गाया गया था कि एक दूसरे के साथ हमएक दूसरे के लिए बेकरार हम।एक दूसरे के वास्ते देनी पड़े जान तो तैयार हम।।