ALIGARH
अवैध शराब से सम्बंधित शिकायत के लिए कन्ट्रोल रूम में करें फोन, नंबर किए जारी

अनिल कुमार की रिपोर्ट 13/08/21
अलीगढ़, मै अवैध शराब से सम्बंधित शिकायत के लिए कन्ट्रोल रूम में करें फोन, नंबर किए जारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर एडीएम प्रशासन श्री डीपी पाल ने जनपदवासियों से अपील की है कि किसी भी स्थान पर अवैध शराब की विक्री या एकत्र करने की जानकारी मिलती है तो वे तत्काल इंट्रीग्रेटेड कमांड सेंटर के फोन नंबरों 0571-2420100, 0571-2420101, 0571-2420102, 0571-2420141, 0571-2420151 पर तत्काल सूचित करें जिससे कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग को भी एक्शन मोड़ पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।