अहमदाबाद,मे विवाहिता ने नदी में छलांग लगा कर कि आत्महत्या,वीडियो वायरल होते ही, पुलिस ने पति किया गिरफ्तार

मो, दिलशाद की रिपोर्ट
अहमदाबाद की आयशा बानो मकरानी ससुरालियों के दहेज उत्पीड़न से तंग आकर नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली इस मामले में गुजरात पुलिस ने फरार आरोपी पति आरिफ खान को राजस्थान के पाली से गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी नुसार अहमदाबाद के वातवा में अल्मीना पार्क की रहने वाली आयशा 23 वर्षीय ने आत्महत्या करने के दौरान एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया था,किन्तु आयशा ने 25 फरवरी की दोपहर साबरमती नदी में कूद गई थी, बाद में आयशा द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो परिजनों ने वायरल कर दिया परन्तु पीड़िता का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है
इधर बताया गया है कि उसकी शादी 2018 में हुई थी। आरिफ खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।परंतु साबरमती रिवरफ्रंट वेस्ट पुलिस स्टेशन के निरीक्षक वीएम देसाई ने बताया कि आरिफ खान को राजस्थान के पाली से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले एक पुलिस टीम जालौर उसके निवास्थान पर पहुंची थी, जहां मिला नहीं था इस दौरान आरोपी को पाली से पकड़ लिया गया, उसे ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद लाया जा रहा है।
आयशा ने अपने अंतिम वीडियो में भावुक तरीके से कहा कि वो जो भी कुछ कर रही हैं, अपनी मर्जी से कर रही हैं। आयशा की मौत के बाद पता चला था कि ये मामला दहेज उत्पीड़न का है परन्तु आयशा ने वीडियो शूट के दौरान अपने माता पिता से भावुक तरीके से वार्ता की इधर पिताने भी पुत्री को समझाते हुए कहा कि वह ऐसा न करें, परंतु उसने नदी में कूद कर खुदा को प्यारी हो गई