आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दस सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, सीएम के नाम सौपा ज्ञापन

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 13/03/2021
फतेहपुर जनपद, में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने दस सूत्रीय मांगों के समर्थन में किया कार्य बहिष्कार, आंदोलन में उतरे आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनंदा तिवारी के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री यूपी के नाम संबोधित ज्ञापन दिया है,
वहीं, बिदकी महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला उपाध्यक्ष रेहाना परवीन के नेतृत्व में जोनिहां के मिनी ब्लाक कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में कम वेतन पर काम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पंद्रह हजार व सहायिका को दस हजार रुपये मानदेय दिए जाने की मांग रखी गई। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को काम करने के लिए दिए गए मोबाइल खराब हैं। इनको बदलने की मांग की गई। वर्ष 2017 नवंबर व दिसंबर का मानदेय नहीं दिया गया है। इसका भुगतान किया जाए। हॉट कुक्ड योजना में प्रधानों का हस्तक्षेप बंद कर सीधे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खाते में भुगतान किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ स्वयं सहायता समूह की संबद्धता के कारण हो रही समस्याओं के निवारण के लिए संबद्धता को समाप्त किया जाए। किराए पर संचालित केंद्रों के भवनों का किराए दिए जाने की मांगों सहित दस सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई। प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया।इस दौरान मिथलेश, अनीता, माया सिंह, संगीता देवी, सुरेखा सिंह, रेखा देवी, लालमती, उमा उत्तम, निर्मला देवी, साधना सहित अन्य भी रही उपस्थित