आखिर क्यों कि जिला जज ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त,ऐसा क्या हुआ था

मो, दिलशाद की रिपोर्ट
गाजियाबाद जनपद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र के अंतर्गत जिला जज ने शुक्रवार की रात्रि में अपने आवास पर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है इस घटना की सुबह इलाका पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान पुलिस ने शव को यशोदा अस्पताल लेकर गई है।
मिली जानकारी के अनुसार
ADJ योगेश कुमार गाजियाबाद जनपद में जिला न्यायालय में कोर्ट संख्या-9 में तैनात थे।परंतु उनका शव शुक्रवार की सुबह 9 बजे अपने आवास पर फांसी पर झूलता हुआ मिला था। योगेश कुमार इस समय सिहानी गेट थाना इलाके के नेहरू नगर में रहते थे। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।परंतु पुलिस योगेश कुमार को आनन फानन में यशोदा अस्पताल लेकर गई थी। जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया है। योगेश कुमार की 17 मार्च 2020 को गाजियाबाद जिला अदालत में तैनाती हुई थी इस दौरान पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है जांच मे जो भी तथ्थ सामने आयेंगे उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी