आखिर क्यों हुई विद्युत संविदा कर्मी की करेंट लगने से मौत

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 21/03/2021
बिजनौर जनपद में शनिवार की देर रात्रि को ग्राम फुलसंदा हीरा में विद्युत लाइन को ठीक करते समय संविदा कर्मी लाइन मैन की करेंट लगने से पोल से गिर घटना स्थल पर ही मौत हो गई,
फूलसंदा ग्राम हीरा निवासी जय सिंह पुत्र केवल सिंह 52 वर्ष जो फुलसंदा विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मी लाइन मैन के पद पर कार्यरत था परंतु फुलसंदा फीडर की बनखेड़ी की ओर जाने वाली विद्युत लाइन का फाल्ट ठीक करने के लिए सड़ डाउन लेकर खंभे पर चढ़ कर लाइन ठीक कर ही रहा था कि इसी दौरान शटडाउन के बाद भी उप केंद्र पर मौजूद कर्मचारी ने विद्युत आपूर्ति संचालित कर दी। खंबे पर कार्य कर रहा जय सिंह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परंतु मौके पर ग्रामीणों की और परिजनों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई यह सुन परिजनों में कोहराम मच गया था। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी परंतु पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर नहीं पहुंच कर कर्मचारी के सब को कब्जे में लेकर पंच नाम भर कर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है इधर घटना की शिकायत मिलते ही विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियो में हड़ कम मच गया है