आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की सूचना निर्धारित प्रारूप पर फोटो सहित उपलब्ध कराई जाए

रिपोर्टर अकाश कुमार
जनपद अलीगढ़ 30 मार्च 2022 को सूचना विभाग,
आज बुधवार को
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अवगत कराया है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृृत महोत्सव के अन्तर्गत गत 12 मार्च 2021 से आगामी 15 अगस्त 2023 तक विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन कर समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है। उन्होंने जनपद समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि विशेष सचिव उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सम्पन्न कराये गये कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की सूचना फोटोग्राफ सहित निर्धारित प्रारूप पर ई-मेल आईडी up.azadi75@gmail.com पर 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए वांछित सूचना शीघ्र उपलब्ध कराएं, इसमें हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त विषय पर शीघ्र ही मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में बैठक प्रस्तावित है।
इसी क्रम में पढ़े दूसरी खबर
साथा चीनी मिल से प्राप्त धनराशि का किसानों को किया गया शत-प्रतिशत भुगतान
अलीगढ़ 30 मार्च 2022 (सू0वि0) सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता कृष्ण कुमार ने समाचार पत्रों में 30 मार्च 2022 के अंक में प्रकाशित समाचार सहकारी चीनी मिल साथा के कृषक लाभार्थियांे के खातों में अन्तरण के लिए अलीगढ़ जिला सहकारी बैंक लि0 द्वारा रोकी धनराशि के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि बैंक की मुख्य शाखा अलीगढ़ पर खुले सहकारी चीनी मिल साथा के चालू खाते से लाभार्थियों के खातों में धनराशि अन्तरित करने के लिये रू0 52,56,411, रू0 20,79,801 एवं रू0 5,03,771 समेत कुल 78,39,983 रूपये धनराशि के तीन चैक लाभार्थियों की सूची समेत चीनी मिल से प्राप्त हुई, जो जनपद की यूको बैंक, आर्यावर्त बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक एवं जिला सहकारी बैंक अलीगढ़ की शाखाओं में आरटीजीएस एवं ट्रांसफर के माध्यम से प्रेषित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शाखा पर साथा चीनी मिल द्वारा प्रेषित कोई भी चैक लाभार्थियों के खातों में अन्तरित करने के लिये लम्बित नहीं है।