आज नवरात्रि भजन संध्या पर गया प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

मीडिया प्रभारी विशाल देश भक्त की रिपोर्ट,14/4/2021
प्यारा सजा है तेरा द्वारा भवानी
अलीगढ़ – आज दिनांक 14 अप्रैल 2021 दिन बुधवार को नवरात्र फलाहार महोत्सव समिति अलीगढ़ द्वारा भजन संध्या व फलाहार कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ कोविड 19 का पालन करते हुए टंकी वाला पार्क आवास विकास पर मनाया गया। जिसमें पूजन पं० लोकेश शास्त्री ने कराया। कार्यक्रम सयोंजक गोरी पाठक, रही । जिसमें माँ भगवती की महाआरती हेमलता पाराशर , शकुन्तला भारती पूर्व महापौर, सविता शर्मा ,पुष्पा शर्मा ,रेनू शर्मा संतोष शर्मा मंजू सिंह ने की। जिसमें शकुन्तला भारती पूर्व महापौर ने माँ की भेंट गायी। गिरीश गुप्ता पर्वत पर बजो है नगाड़ों ने भजन माँ की हर बात निराली है और सीमा वार्ष्णेय माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूँगी भजन गाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राजेंद्र शर्मा, पज्ञानप्रकाश गॉड, अमन गुप्ता कृष्णा गॉड, विशाल देशभक्त, हनी बजाज, जीतू वार्ष्णेय, आदि लोग उपस्थित रहे।