आज से फ्री बनेंगे आयुष्मान गोल्ड कार्ड, कैम्प अभियान जारी
भारत सरकार के आदेश अनुसार
छूटे हुए लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्ड कार्ड बनाये जाने हेतु दस मार्च से शुभारंभ हो रहा है 24 मार्च तक आयोजित होगा विशेष पखवाडा अभियान में
लाभार्थियों के निःशुल्क बनेगें आयुष्मान गोल्ड कार्ड
आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्तियों को दी गयी है महत्वपूर्ण मोबेलाइजर की निभाने की भूमिका
अभियान का सफल क्रियान्वयन कराये जाने के लिये जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग सहित जुडे सभी कर्मियों को दिया है निर्देश
आयोजित शिविर में छूटे हुए लाभार्थी आवश्यक पहचान प्रपत्रों के साथ पहुॅचकर बनवाये अपना गोल्डेन कार्ड एवं इस महत्वपूर्ण योजना का उठाये लाभ-डीएम
देवरिया जनपद में 09 मार्च से आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत ऐसे छूटे हुए परिवार, जिनके किसी भी सदस्य का गोल्डेन कार्ड अब तक नही बन पाया है, उनका आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिये 10 मार्च से 24 मार्च तक विशेष पखवाड़ा/अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतो मे जनसेवा केन्द्रो के द्वारा कैम्प लगाकर लाभार्थियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थियों को कैम्प स्थलो पर ले जाने के लिये आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो को विशेष रुप से प्रशिक्षित किया गया है तथा उन्हे इसके लिये मोबेलाइजर की भूमिका का महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी सौपते हुए यह निर्देश दिया गया है कि इस अभियान में अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से सम्पादित करते हुए छूटे हुए लाभार्थियो का गोल्डेन कार्ड बनावायें। इस पखवाड़ा के सफल क्रियान्वनन हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो नियमित अनुश्रवण कर इसे सुनिश्चित करायेगें। ब्लाक स्तर पर भी इसके लिये नोडल अधिकारी नामित किये गये है, जो नियमित समीक्षा कर छूटे हुए लोगो का गोल्डेन कार्ड बनावायेगें। यह पखवाड़ा अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। अधिक से अधिक लाभ उठाये और
इस योजना के तहत गोल्डेन कार्ड अवस्य बनवाये
यह जानकारी आशुतोष निरंजन ने देने हुए बताया है कि इस योजना के लिये अधिसूचित अस्पताल में भी गोल्डेन कार्ड बनाये जा सकेगें। उन्होने इस योजना के तहत इलाज करने वाले अस्पतालों के लम्बित भुगतानो को समय से कराये जाने का भी निर्देश दिया है। उन्होने यह भी बताया है कि इस बार प्रत्येक छूटे हुए चयनित लाभार्थी के मुखिया के नाम की पर्ची की व्यवस्था की गयी है जिसे आशा अथवा आंगनवाड़ी
कार्यकर्ती अभियान शुरु होने के एक दिन पूर्व ले जाकर परिवारो में उपलब्ध करायेगी और आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रेरित करके लाभार्थियों को अपने जरुरी डाक्यूमेन्ट जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री पत्र/मुख्यमंत्री पत्र के साथ कैम्प पर उन्हे भेजना सुनिश्चित करेगी। शिविर के प्रचार प्रसार के लिये आयुष्मान भारत योजना के बैनर, पोस्टर आदि लगाये जायेगें। लाभार्थियों के कार्ड पूर्णतः निःशुल्क जनसेवा केन्द्रो द्वारा बनाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद के कुल 151756 परिवारों को 2011 के बेस सर्वे के डाटा अनुसार चिन्हित किया गया, जिसके सापेक्ष 62500 परिवारों के कुल 167000 हजार लाभार्थियों के गोल्डेन कार्य बनाये जा चुके है इस अभियान में छूटे हुए 79419 परिवार जिनके परिवार में एक भी गोल्डेन कार्ड नही बन पाये है, उनका गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने इस अभियान का सफलीभुत क्रियान्वयन कराये जाने के साथ ही लक्षित सभी छूटे हुए परिवारो का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ ही स्वास्थ्य एवं जुडे कर्मियों को दिया है। साथ ही उन्होने आमजन से भी अपेक्षा किया है कि संचालित इस अभियान का लाभ उठाये और शिविर में आवश्यक प्रपत्रों के साथ पहुॅचकर अपना आयुष्मान गोल्ड कार्ड बनवायें, यह मोखा आपको दोबारा नहीं मिलेगा