आधा दर्जन से अधिक दारोगाओ का किया ट्रांसफर, एसएसपी

आधा दर्जन से अधिक दारोगाओ का किया ट्रांसफर, एसएसपी
कासगंज जनपद मै आज एस एस पी ने प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जनहित में आधा दर्जन से अधिक उपनिरीक्षको का किया इधर से उधर ट्रांसफर
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उप. नि. धर्मेंद्र कुमार सोरों गेट पुलिस चौकी से थाना सिकंदरपुर वैश्य कादरगंज पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए,
इसी क्रम में उप. नि. विनय शर्मा पुलिस चौकी कादरगंज से सोरों गेट पुलिस प्रभारी नियुक्त किया है,
इधर.उप. नि. चंचल सिरोही थाना सोरों से थाना कस्वा चौकी प्रभारी का चार्ज सौप दिया है,
परंतु उप.नि.मनोज कुमार थाना कस्वा चौकी प्रभारी से थाना सोरों पर नियुक्त किए हैं ,
उप.नि. थाना ढोलना बिलराम चौकी से थाना अमांपुर बनाए गए,
उप. नि. बलवीर सिंह पुलिस लाइन से थाना ढोलना बिलराम चौकी प्रभारी,
उप.नि. रविंद्र कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी पासपोर्ट सेल
उप.नि. रविंद्र कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी पासपोर्ट सेल उप.नि. धीरज पुलिस लाइन से थाना सहावर में नव तैनाती दी है,