आर्थिक तंगी के कारण एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली है क्षेत्र में हड़कंप मचा है

परिवार का फाइल फोटो
बाराबंकी ।। उत्तर प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी के चलते ये बाराबंकी में दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या काली है इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है बताया जारहा है कि आत्महत्या करने में मां-बाप सहित उनके तीन बच्चे शामिल हैं. बच्चों में दो बेटियां और एक बेटा है. शुरुआती पूछताछ में परिवार के आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद की ये घटना है. मौके पर पुलिस-प्रशासन जांच-पड़ताल में जुटा है.
दिनांक 05/06/2020 को
नगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सफेदाबाद निवासी विवेक शुक्ला, उनकी पत्नी अनामिका, दो बेटियां पोयम शुक्ला 10 वर्ष, ऋतु शुक्ला 7 वर्ष, और बेटा बबलु शुक्ला 5 वर्ष, मृत पाए गए. आस-पड़ोस के लोगो के अनुसार परिवार वालों को दो दिन से किसी ने नहीं देखा था. शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसा लग रहा है कि बच्चों की हत्या करने के बाद पिता ने आत्महत्या की है. वहीं मामले में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें परिवार के मुखिया विवेक शुक्ला ने लिखा है कि आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठा रहा हूं. वह अपने परिवार को कोई सुख व खुशी नही दे पाया. इस घटना की इलाका पुलिस ने पांचों सवो का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है तथा थाना प्रभारी ने यह भी बताया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्य का पता चलेगा