इंगलास पुलिस ने एक युवक को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है

मो दिलशाद की रिपोर्ट 19/10/2020
अलीगढ़ महानगर में थाना गांधी पार्क क्षेत्र के अंतर्गत एटा चुंगी के के पास बस को बचाने के दौरान धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है परन्तु किसी को जान माल की हानी नहीं हुई है राहगीरों का देखे के लिए तांता लगा हुआ था इस घटना की इलाका पुलिस को सूचना दी है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को धनी पुर मण्डी से एक ट्रक धन की बोरी भरकर जी टी रोड पर निकला ही था कि इसी बीच एटा चुंगी के पास रोडवेज बस को बचाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया परन्तु ट्रक के पलट ने से जी टी रोड पर आवागमन रुक गया इस घटना की स्थानीय पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक में भरी धान की बोरियों को रास्ते से हटवाकर जी टी रोड को सुचारू रूप से चालू कराया है परन्तु इस घटना में किसी को जान माल की हानी नहीं हुई है तथा ट्रक ड्राइवर व कंडेकटर भी सुरक्षित हैं
समाचार लिखे जाने तक इस घटना की क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं