आकाश रॉय की रिपोर्ट 17/10/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना कोतवाली इंगलास के अन्तर्गत ग्राम तोछीगण से एक युवक बहला फुसलाकर किशोरी को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है इस घटना की पीड़िता ने इलाका पुलिस में आरोपी के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज कराया है
मिले विवरण के अनुसार शुक्रवार को ग्राम तोछीगड़ निवासी ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि मेरी 24 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर कर रात्रि में भगा ले गया है परन्तु घटना के दौरान घर में सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे कि पीड़िता पिता ने यह भी बताया है कि मेरी पुत्री अपने साथ घर में रखे 35 हजार रूपए व सोने चांदी के आूषण भी साथ ले गई हैं परंतु आरोपी सतिर किस्म का व्यक्ति बताया जा रहा है इस घटना की पीड़िता ने इलाका पुलिस में आरोपी के खिलाफ पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का नाम दर्ज मुकदमा लिखाया है इधर एस एस आई लखमी सिंह ने मीडिाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है तत्काल कार्यवाही कर युवती को बरामद किया जायेगा तथा दोसी को जिला कारागार भेजा जायेगा