इक्कीस दिन लॉक डाउन के चलते बहुजन समाज पार्टी के पदा धिकरीयो ने गरीब परिवारों को रोजमर्रा की सामग्री उपलब्ध कराई

दिलीप सागर
अलीगढ़ महनगर में इक्कीस दिन लॉक डाउन के चलते बहुजन समाजपार्टी के पदाधिकारियो ने विभिन्न क्षेत्रों में गरीब परिवारों को रोजमर्रा की सामग्री उपलब्ध कराई संदेश देते हुए कहा घरों में रहे सुरक्षित रहे हर संभव मदद की जाएगी
महानगर में कोरोनावायरस के चलते देश में इक्कीस दिन का लॉक डाउन किया है इस दुखद घड़ी में गरीब परिवार भुखमरी के कगार पर हैं ऐसी स्थिति में समाज सेबी सस्थायो ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने शुरू किए
महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में बहुजन समाज पार्टी के आगरा अलीगढ़ मंडल के सेक्टर प्रभारी श्री सूरत सिंह ,ने अपने पदा धिकरियो के साथ कई मोहल्लों में गरीब परिवारों को रोजमर्रा की सामग्री जैसे आटा दाल चावल तेल आलू हरी सब्जियां भी उपलब्ध कराई परन्तु सभी
पदा धिकारियो ने यह भी कहा कि हर संभव गरीबों की मदद की जाएगी संदेश देते हुए कहा कोरोनाबार्स को हराना है घरों में हर संभव रहना है इस अवसर पर आगरा अलीगढ़ मंडल के सेक्टर प्रभारी श्री सूरत सिंह,आगरा अलीगढ़ मंडल के सेक्टर संयोजक सुबोध सिद्धार्थ जी ,
जिला अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्रा जी,
बसपा ,पूर्व प्रभारी किशोर कांत,राकेश आर्य, डब्बू ,भानु प्रकाश,पवन कुमार, मुरारी लाल बौद्ध, तथा सूर्य पाल सिंह सहित दर्जनों पद धिकारी उपस्थित रहे