ALIGARH
इण्टरमीडिएट की निरस्त हुई अंग्रेजी विषय की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 12 अप्रैल 2022 सू0वि0 डी एम सेल्वा कुमारी जे. ने अवगत कराया है जनपद बलिया में गत 30 मार्च को सांय पाली में आयोजित होने वाली इण्टरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा में प्रश्नपत्र के पूर्व प्रकटन के दृष्टिगत जनपद में इण्टरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया था,
इधर जिलाधिकारी अलीगढ़ ने आज मंगलवार को बताया कि निरस्त परीक्षा की पुनः परीक्षा 13 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रातः 08 बजे से 11ः15 बजे तक पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
उन्होंने परीक्षा से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं से आव्हान किया है कि वह निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होकर अंग्रेजी विषय की परीक्षा देना सुनिश्चित करें,