इन्द्र विक्रम सिंह ने नेकनियति एवं सकारात्मक कार्यशैली से जनता के दिलों में बनाई पैठ

इन्द्र विक्रम सिंह ने नेकनियति एवं सकारात्मक कार्यशैली से जनता के दिलों में बनाई पैठ
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ जनपद 8 जून 2023 इन्द्र विक्रम सिंह। जैसा नाम-वैसा काम। यह नाम अलीगढ़ के लिए कोई नया नहीं। हॉ जी, हम जिक्र कर रहे हैं आईएएस अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह का जोकि वर्तमान में जनपद अलीगढ़ के जिलाधिकारी हैं। 09 जून 2022 को इन्होंने जिला मजिस्ट्रेट का पदभार संभाला। अपनी निष्पक्ष, साफ-सुथरी एवं स्पष्ट वाक्पटुता के लिए पहचाने जाने वाले आईएएस अधिकारी एक बार जिससे मिलते हैं, उसे अपना बना लेते हैं, व्यक्ति भी उनकी कार्यशैली एवं नेकनियती का मुरीद हो जाता है।
उनके दरवाजे से शायद ही कोई व्यक्ति नाउम्मीद या निराश होकर गया हो। हिन्दू शास्त्रों में श्रेष्ठ अधिकारी को आशीष की वरद्हस्त और दण्ड की पाश मुद्रा वाला बताया गया है। यह परिभाषा अलीगढ़ के जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह पर सटीक बैठती है। सिस्टम को धता बताकर उन्होंने तमाम गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की न केवल आर्थिक मदद कर रहे हैं बल्कि समय-समय पर अन्य अधिकारियों को सहयोग, जनसहभागिता एवं सामाजिक सरोकारों का पाठ पढ़ा रहे हैं।
दरअसल आपको बता दें कि इन्द्र विक्रम सिंह के लिए अलीगढ़ नया नहीं है।
पूर्व में एसडीएम एवं एडीएम के पदीय दायित्वों का निर्वहन करने के साथ वह यहां के राजनैतिक, भौगोलिक एवं सामाजिक परिदृश्य से भली-भांति परिचित हैं। कुशल प्रशासनिक क्षमता के धनी इन्द्र विक्रम सिंह को आज जिलाधिकारी के रूप में जनपद में 1 वर्ष पूरा हो गया है। जनसामान्य हो या अधिकारी, राजनेता हो या जनप्रतिनिधि इस एक वर्ष के कार्यकाल में सभी से बेहतर समन्वय बना हुआ है, जिससे जनपद विकास की ओर अग्रसर है।
पात्रों एवं जरूरतमंदों की मदद के साथ कार्यालयों का उचित रखरखाव, साफ-सफाई, कार्यों में गुणवत्ता लाने की निरन्तर कोशिश के साथ अपने को सदैव ऊर्जावान बनाए रखना उनका शगल बना हुआ है।
प्रशासनिक कार्यशैली की बात करें तो सर्दी, गर्मी हो या बरसात प्रातःकाल कलैक्ट्रेट पहुॅचकर जनता दर्शन में मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप शिकायतों व समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं। प्रत्येक कार्यालय दिवस यह सिलसिला तब तक चलता है जब तक भूख न लग आए।
आदतन 02ः30 बजे यह कहकर कलैक्ट्रेट से निकलते हैं कि अब बस करो भूख लग रही है।
अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने कई अनूठे कार्य किए हैं जिससे अधिकारियों में ही नहीं अपितु आमजनमानस में भी अमिट छाप पड़ रही है। एंटी भू-माफिया अभियान को साकार करते हुए सैकड़ों बीघा जमीन कब्जामुक्त कराई वहीं नगर में अरबों की सम्पत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए जीर्णोद्धार कर जनहित में कार्यालय संचालित कराए। कलैक्ट्रेट का पुराना हिस्सा जो उचित रखरखाव के अभाव एवं अनदेखी के चलते जीर्ण-क्षीर्ण हो रहा था, बिना किसी शासकीय बजट के श्रमदान एवं सहयोग से जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कराया। शासकीय बजट के बिना इतना उत्कृष्ट कार्य कि लगभग 7 वर्ष पूर्व बने कलैक्ट्रेट का नये भवन को मात दे रहा है। धर्म-कर्म में विश्वास रखने वाले भगवान सूर्य के उपासक इन्द्र विक्रम सिंह ने कलैक्ट्रेट में सूर्य रथ की भी स्थापना कराई है।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 162 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीयजनों को सम्मानित किया जो अपने आप में एक अनूठा कार्य है।