ALIGARH
इलका पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध आतिशबाजी के साथ पकड़ा है

गौरव की रिपोर्ट 08/10/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना सासनी गेट क्षेत्र के अंतर्गत सराय पक्की में एक मकान से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर अवैध आतिशबाजी जब्त कि है
मिली जानकारी दिनांक 07/10/2020 को स्थानीय पुलिस को मुखबिर की सूचना पर सराय पक्की में बिहारी जी मन्दिर के सामने छापा मारा जिसमें चंद्रशेखर ने बिना लाइसेंस के आतिशबाजी एकत्रित कर ली है उक्त व्यक्ति अभी से अवैध रूप से मार्किट में चोरी छिपे बेच रहा था परन्तु की किसी तरह उक्त व्यक्ति को पुलिस आने की भनक लग गई इसी दौरान अधिक आतिशबाजी अन्य जगह शिफ्ट कर दी पुलिस छापे के दौरान एक पेटी आतिशबाजी बरामद हुई है इस दौरान पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है