ईवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण 18 व 19 जनवरी को विकास भवन
मै,सभी प्रकार के मजिस्ट्रेट्स लेंगे प्रशिक्षण

जनपद अलीगढ़ मै आज 17 जनवरी को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रकार के मजिस्ट्रेट्स को ईवीएम-वीवीपैट के संचालन के लिए विकास भवन सभागार में प्रशिक्षित किया जाएगा
सूचना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा वार ईवीएम-वीवीपैट के प्रशिक्षण के लिए विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि खैर विधानसभा के लिए 18 जनवरी प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 12ः30, बरौली विधानसभा के लिए 12ः30 से 2ः30, अतरौली विधानसभा के लिए 2ः30 से 4ः30 बजे तक जोनल, सेक्टर एवं रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसी प्रकार 19 जनवरी को छर्रा विधानसभा के लिए प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 12ः30, कोल एवं अलीगढ़ शहर विधानसभा के लिए 12ः30 से 2ः30, इगलास विधानसभा के लिए 2ः30 से 4ः30 बजे तक जोनल, सेक्टर एवं रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को प्रशिक्षित किया जाएगा,
आवश्यक सेवाओं में लगे सर्विस वोटर्स को मिलेगी डाक मतपत्र की सुविधा
अलीगढ़ 17 जनवरी उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सेवाएं देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की गई है,
परंतु उन्होंने निर्वाचन कार्य में जरूरी सेवाओं में लगे विभागों को चिन्हित करते हुए सूचना विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डाक विभाग, यातायात विभाग, रेलवे, विद्युत विभाग, सिविल एविएशन, मेट्रो रेल कारपोरशन, दूरदर्शन, ऑल इण्डिया रेडियो एवं भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे कर्मचारी जो 10 फरवरी को मतदान दिवस के दिन अपनी सेवाएं देने के कारण मतदान करने में अपने को असमर्थ पा रहे हैं, वह अपना विवरण फार्म-12 डी में भरकर सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर के पास तत्काल जमा कर दें। उन्होंने बताया कि ऐसे कर्मचारियों को डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की जाएगी। श्री पटेल ने बताया कि फार्म-12 डी का प्रारूप जिला निर्वाचन अधिकारी अलीगढ़ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है,