उच्य अधिकारियों को दवंगई दिखाने वाला कर्मचारी केख रहा है उपकेंद्र भुजपुरा का प्रभारी बनने का सपना

रिपोर्टर गौरव की रिपोर्ट
17/08/2020
अलीगढ़ महानगर में विद्युत सव डिवीजन सासनी गेट पर तैनात एक विद्युत कर्मचारी ने किसी अधिकारी के माध्यम से मिठाई बतौर मोटी रकम देकर उपकेंद्र भुजपुरा का प्रभारी बनने का सपना देख रहा है
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र सासनी गेट की बिलिंग बूथ पलारोड पर तैनात मुकेश पाल सिंह टी जी 2 ने इस बार विद्युत उपकेंद्र का प्रभारी बनने का मन बना लिया है परंतु कुछ विद्युत कर्मियों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर जानकरी देते हुए दैनिक हिन्दुस्तान न्यूज के रिपोर्टर को बताया है कि विद्युत उपकेंद्र इंचार्ज रमेश पाल सिंह इसका चार्ज छोड़ते हुए उपकेंद्र सासनी गेट का जल्द चार्ज लेने हेतु जा रहे है उक्त कर्मचारी मुकेश पाल सिंह ने एक अधिकारी के माध्यम से मिठाई बतौर मोटी रकम देकर उपकेंद्र भुजपुरा का प्रभारी बनने का सपना देख रहा है ज्ञात रहे कि उच्य अधिकारियों को दवंगई दिखाते हुए अभद्रता करने वाला वही कर्मचारी मुकेश पाल सिंह है तथा इस तरह के कर्मचारियों को ऑफिस अटैच कर देना चाहिए अब देखना यह है की क्या ऐसे कर्मचारी की मिठाई बतौर मोटी रकम लेकर विद्युत उपकेंद्र भुजपुरा का प्रभारी बनाया जाएगा या मिठाई लेने से इंकार कर ऑफिस अटैच तैनात किया जाएगा इधर कुछ कर्मचारियों का यह भी कहना था कि देखना यह है कि क्या कर्मचारी का सपना सच होगा य मुंगेरी लाल की तरह सपने हसीन ख्याब ही रह जाएंगे
समाचार लिखे जाने तक विद्युत विभाग में इस कर्मचारी को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही थी