ALIGARH
उपकेंद्र गूलर रोड पर, उपखंड एवं विद्युत केंद्र के समस्त स्टाफ के साथ 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

आकाश कुमार की रिपोर्ट 15/08/21
जनपद अलीगढ़ मै आज विद्युत उपकेंद्र गूलर रोड पर, गूलर रोड उपखंड एवं विद्युत केंद्र के समस्त स्टाफ के साथ 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस अवसर पर मातृशक्ति के रूप में उपस्थित श्रीमती जग्गो देवी के साथ ध्वजारोहण किया गया इस दौरान दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रथम डिवीजन इंचार्ज एस डी ओ श्री कर्मवीर सिंह जी ने कहा की 75 वें दिवस पर आज हम स्वतंत्र भरत के नागरिक है तथा स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, साथ मै यह भी कहा की दोस्तों मैंने कही पढ़ा है, की पैरो में अगर गुलामी जंजीर पढ़ी हो तो पैर को काट दो, लगड़ा कर चलो तो स्वतंत्र रूप से चलो उन्होंने यह भी कहा की हम उन वीरो के शुक्रगुजार हैं,इधर समस्त स्टाप ने ढ़ोल नगाड़ो के साथ आजादी जश्न मनाया