उपभोक्ता की शिकायत दूर करने गए विद्युत कर्मचारियों को दबंग उपभोक्ता ने बंधक बनाए

दिलीप सागर
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत एक विद्युत उपभोक्ता की शिकायत दूर करने गए चार कर्मचारियों को दबंग उपभोक्ता ने गाली गिलोच
करते हुए बंधक बना लिए इलाका पुलिस ने घटना स्थल से विद्युत कर्मचारियों को बंधक मुक्त कराए
मिली जानकारी के अनुसार थाना देहली गेट क्षेत्र के अन्तर्गत विद्युत उपकेंद्र शांति निकेतन ए डी ए शहजमाल पर तैनात कर्मचारी राजकुमार, मेहंदी हसन,शहजाद है परन्तु श्रीमती राहत तरा पत्नी अनवार हुसैन निवासी अकबरी लॉज के सामने ए डी ए दिनांक 01/04/2020 समय लगभग 12,30 के उपरांत उपभोक्ता की शिकायत दूर कर लौट ही रहे की दबंग पड़ोस यासीन, शोबी,पुत्र शानू तेजाब विक्रेता ने लाईट खराब होने की शिकायत की उक्त शिकायत को दूर कर दिया
तथा इसी बीच दोनों भाइयों ने तेज लाईट होने की बात कहते हुए गाली गीलोच करने पर आमादा हो गए परन्तु कर्मचारियों को घर में जबरन बंधक बनाकर कहने लगे लाखो रूपए का नुक़सान हुआ है इसे भरो तथा मामला बढ़ता देख इसी बीच कर्मचारी ने अपने उच्य अधिकारी जूनियर इंजीनियर को फोन द्वारा घटना से अवगत कराया परन्तु यह सुन जूनियर इंजीनियर श्री संदीप वाष्र्णेय जी ने इलाका पुलिस को घटना से अवगत कराया परन्तु शिकायत मिलते पुलिस ने घटना स्थल से विद्युत कर्मचारियों को मुक्त कराया उक्त कर्मचारियों ने पुलिस को नाम दर्ज दबंग लोगो की लिखित शिकायत दी है