utter pradesh
उप निरीक्षक को लंबी दाढ़ी रखना पड़ा महंगा हुआ निलंबित

आकाश रॉय की रिपोर्ट 22/10/2020
रमाला जनपद बागपत में थाना रमाला में तैनात एक उप निरीक्षक को बिना अनुमति दाढ़ी रखना पड़ा महंगा हुआ निलंबित
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद साहरन पुर निवासी इंतजार अली यूपी पुलिस में एस आई के पद पर भर्ती हुए थे परंतु पिछले तीन साल से वह जिले में ही कार्यरत है तथा लॉक डाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में नई तैनाती दी गई थी परन्तु पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने के दौरान चर्चा में आए हैं इस दौरान एस पी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बुधवार को बताया है कि विभाग में मूंछ तो बिना अनुमति के रख सकते हैं परंतु सिक्ख समाज के पुलिस कर्मियों को छोड़ कर अन्य सभी को दाढ़ी रखने की अनुमति विभाग से लेनी पड़ती है इसी कारण उन्हें निलंबित किया गया है