ऊपर कोट जामा मस्जिद के सार्वजनिक भूमि पर बनी संबंधी आरटीआई पर नगर निगम ने खंड किया

जनपद अलीगढ़ आज शुक्रवार को नगर आयुक्त गौरांग राठी ने जामा मस्जिद के सार्वजनिक भूमि पर बनी संबंधी मांगी गई आरटीआई के आधार पर भ्रमक सूचना व खबरों का खंडन करते हुए कहा अलीगढ़ शहर गंगा जमुनी तहजीब ताला और तालीम का शहर है,परंतु कुछ असामाजिक तत्व बिना किसी साक्ष्य के कूटचरित प्रयास कर रहे हैं,
अलीगढ़ नगर निगम महानगर को स्वच्छ सुंदर और यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए प्रयासरत है जनमानस के सहयोग के स्वरूप नगर निगम द्वारा 26 दिवसीय विशेष स्वच्छता व अतिक्रमण अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।
इधर नगर आयुक्त ने मिडिया को बताया कि अलीगढ़ नगर निगम महानगर में शहर वासियों के सहयोग से विकास की परिभाषा लिख रहा है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व बिना किसी ठोस साक्ष्य के शहर की फिजा खराब कर रहे हैं इसका नगर निगम पूर्ण रूप से खंडन करता है