ऊर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग को दिए आदेश मीटर तेज चले तो चैक मीटर लगाए,होगी समस्या दूर

आकाश रॉय की रिपोर्ट 13/11/2020

उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश में बिजली मीटर तेज चलने पर चेक मीटर लगाने का निर्देश, बिजली दरों में नहीं होगी बढ़ोतरी
1 hour ago आँखो देखी LIVE
यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मीटर जंप करने या अधिक चलने संबंधी समस्याओं की शिकायत आते ही तत्काल उपभोक्ता के परिसर में चेक मीटर लगाया जाए ऊर्जा मंत्री ने दिनांक 11/11/2020को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय पर राजधानी की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी उपभोक्ता के मीटर जंप करने या तेज चलने संबंधी समस्याओं की शिकायत आते ही तत्काल उपभोक्ता के परिसर पर चेक मीटर लगाया जाए यह चेक मीटर किसी अन्य कंपनी का हो यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि उपभोक्ता की संतुष्टि जरूरी है।
इसके लिए ऊर्जा विभाग को प्रभावी कदम उठाने होंगे ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा ने दिशा निर्देश दिए कि आगामी गर्मियों के दृष्टिगत राजधानी में डिस्कॉम के अधीन आने वाले सभी महानगरों में ट्रिपिंग फ्री निर्बाध आपूर्ति के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने में अपने वितरण नेटवर्क को सुधारा जाए श्रीकांत जी ने कहा की सभी चीफ इंजीनियर अपने अधीन उप केंद्रों का ऑडिट करले जहां भी कमियां हैं उनको दुरुस्त करने के सभी कार्य समय से पूरे हो जाएं उन्होंने साथ में यह भी कहा है कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है तथा भर पुर बिजली है