ऋषिकेश, प्रेमी संग मिल कर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 21/03/2021
ऋषिकेश, में – टिहरी गढ़वाल के कैम्पटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई शिव दास की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि हत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने निष्पक्ष रुप से जांच की जांच के दौरान मृतक की पत्नी के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया।परंतु पुलिस ने मामले में नितिन कुमार पुत्र मदनलाल और दिनेश दास पुत्र रोशन राज को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ में जानकारी मिली कि नितिन कुमार के मृतक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग के चलते अवैध संबंध थे। पत्नी अपने पति के शराब पीने की वजह से परेशान थी। जो प्रेम प्रसंग में बाधा भी बन रहा था। जिसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने का षड्यंत्र रचा। बताया आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में सरिया रोड खून लगी बेडशीट तकिया मृतक के जूते बरामद करने हैं। जिसे घटना के बाद झाड़ियों में छुपा दिया गया था। बताया मामले का जल्द खुलासा करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष नवीन चंद उपनिरीक्षक आशीष कुमार हेड कांस्टेबल शीशपाल सिंह चौहान नरेंद्र सिंह राणा उपेंद्र भंडारी अनिरुद्ध योगेंद्र सिंह उबेदुल्लाह राकेश राहुल आदि उपस्थित रहे इस दौरान आरोपियों को पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जिला करागर भेज दिया है