एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस को मिली सूचना के आधार पर आरोपी को अवैध शराब सहित पकड़ा

मो, शाकिर की रिपोर्ट 21 अप्रैल 2021
अलीगढ़ जनपद के थाना कुवार्सी पुलिस टीम गोपनीय सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध शराब के 40 क्वाटर के साथ नगला मलाह के अंबेडकर पार्क से गिरफ्तार किया हैप्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी के आदेशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एंटी क्राइम हेल्पलाइन शुरू किया गया था जिसके अन्तर्गत जनपद के गली/मोहल्लों/सड़को में होने वाले अपराध जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब, पशु तस्करी, मादक पदार्थ तस्करी व संगठित अपराध की रोकथाम हेतु आम जनता के लिए एंटी क्राइम हेल्पलाइन नं0 9454402817 जारी किया गया है यह नम्बर जनता द्वारा सूचना देने हेतु 24 घण्टे (24×7) सक्रिय रहता है । उक्त नम्बर पर सूचना देने वाले कॉलर का नाम गोपनीय रखा जाता है । एंटी क्राइम हेल्पलाइन नम्बर पर प्राप्त शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक थाना क्वार्सी छोटेलाल के नेतृत्व मे गठित टीम उ0नि0 श्री अफसर खाँ मय का0 421 सोनू कुमार व का0 2592 मनीष राणा द्वारा दिनांक 21.04.2021 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र शंकरपाल निवासी मल्लाह का नगला थाना क्वार्सी अलीगढ को ग्राम नगला मल्लाह के अम्बेडकर पार्क के पास से 40 पउआ देशी शराब के सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना क्वार्सी पर मु0अ0सं0 431/2021 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम बनाम राकेश उपरोक्त के पंजीकृत किया उक्त आरोपी खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है