एक टेंपो चालक पर 4 बदमाशों ने जानलेवा हमला किया

23/06/2020
अलीगढ़ थाना कुवार्सी क्षेत्र के अंतर्गत एक टेंपो चालक पर चार बदमाशों ने हमला कर दिया है इस घटना की पीड़िता ने इलाका पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुआर्सी क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जीवनगढ़ में टेंपो चालक किसी कार्य वश आया हुआ था इसी बीच सजाए आफताब मुजरिमो ने कहासुनी करते हुए हमला कर दिया परंतु चीक पुकार सुन राहगीर एकत्रित होने लगे परंतु राहगीरों को एकत्रितहोता देख बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए इस घटना की इलाका पुलिस में पीड़ित शफीक उर रहमान ने दिनांक 22/06/2020 को चार बदमाशों के खिलाफ नाम दर्ज अदनान आबिद, असलम ,नासिर ,सहित एफ आई आर विभिन्न धाराओं में लिखाई है बताया जा रहा है कि चारों बदमाश जेल से पैरोल पर छूटे हुए हैं इधर एसएसआई चंचल सिरोही ने बताया है कि चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जिला अभिरक्षा में भेजा जाएगा