एक युवक को पुलिस ने वे गुनाह को गुनेहगार बनाकर देशी तमंचे में भेजा जेल,

गौरव की रिपोर्ट 09/12/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर एक युवक को विवेकानंद कोलेज के पास से देशी तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ा है प्राप्त समाचार के अनुसार दिनांक 08/12/2020 को थाना देहली गेट स्पेक्टर आशीष कुमार सिंह ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर चौकी जलाल पुर पर तैनात एस आई राहुल ने दलवल के साथ मथुरा बाई पास रोड विवेकानंद कोलेज के पास दबिश देकर एक युवक को पकड़ा है पकड़े गए युवक की जाम तलाशी के दौरान एक देशी तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस भी बरामद किया है उक्त पूछ तास में आरोपी ने अपना नाम मोहसिन पुत्र बुंदु निवासी जॉनी वाली गली रोरवर बताया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मुकदमा दर्ज जिला कारागार भेजा है
इधर आरोपी के भाई समी का कहना है कि मेरे भाई को दिनांक 06/12/2020को चौकी जलाल पुर पुलिस ने रात्री के दौरान घर से शक में पकड़ कर ले गई थी परन्तु वे गुनाह को पुलिस ने बनाया गुनेहगार भेजा अवैध तमंचे में जेल