एक राहगीर किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,हुई मौत

आकाश रॉय की रिपोर्ट 25/10/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना कोतवाली अकराबद के अन्तर्गत नानऊ के पास एक राहगीर किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड दिया है
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 49 वर्षीय गजराज सिंह पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम खुर्रमपुर दुबिहा परिजनो ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि वह रोज की भांति सुबह घूमने गए थे कि परंतु नानऊ के पास पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए इस घटना की जानकारी पुलिस को देने के उपरांत परिजनो को भी बताया आनन फानन में परिजन घायल को जे एन मेडिकल कॉलेज उपचार हेतु भर्ती कराया परंतु डाक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया है इस दौरान परिजनो ने यह भी बताया है कि मृतक गजराज अपने पीछे दो बेटे दो बेटिया व पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है परंतु परिवार में कोहराम मचा हुआ है