एक साइकिल सवार व्यक्ति को अज्ञात मैक्स जीप ने टक्कर मारकर किया घायल

घायल साइकिल सवार चंदे श्वरी
रमेश कुमार संवाददाता की रिपोर्ट
20/06/2020
(सुपौल): पिपरा थाना क्षेत्र के सुपौल पिपरा मुख्य मार्ग 327ई पर शुक्रवार को 12 बजे कटैया चौक विश्वकर्मा मंदिर के समीप चार चक्का मार्शल जीप की ठोकर से एक साइकिल सवार हुए जख्मी, जानकारी अनुसार कटैया माहे पंचायत के रही टोला निवासी चंदेश्वरी राम अपने साइकिल से कटैया चौक के लिए किसी कार्य से निकले थे जब वे कटैया चौक स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप पहुंचे की सुपौल की ओर से आ रही एक मार्शल जीप ने ठोकर मार दी जिससे वह साइकिल सहित सड़क पर गिरे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जख्मी चंदेश्वरी राम के हाथ एवं माथे में काफी चोट लगी है जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है। वही ठोकर लगने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पिपरा थाने को दी।