एचआरडी मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान व संजीव बालियान के काफ़िले कि सुचना पर दौड़ी खैर पुलिस

रिपोर्टर शकील खान 31/08/21
एचआरडी मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान व संजीव बालियान के काफ़िले कि सुचना पर दौड़ी खैर कोतवाली पुलिस
जनपद अलीगढ़, खैर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अनूप वाल्मीकि ने
हमारे संवादाता को जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एचआरडी मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान और संजीव बालियान आगरा यमुना एक्सप्रेसवे के सहारे अलीगढ़ के थाना टप्पल कस्बा खैर होते हुए अलीगढ़ के मैरिस रोड स्थित स्वर्गीय कल्याण सिंह के आवाज जा रहे थे, परन्तु इस दौरान खैर कस्बे में जाम की व्यवस्था को देखते हुए खैर थाना कोतवाली पुलिस मुस्तैदी के साथ सड़कों के दोनों तरफ तैनात रही, तथा इस दौरान कस्बे में लगने वाले जाम को वीआईपी काफिले को पहुंचने से पहले ही साफ करा दिया गया, इधर पुलिस की सक्रियता के चलते वीआईपी काफ़ले को पानी की तरह दौड़ते हुए अलीगढ़ कि ओर रवाना हो गया