एटा चुंगी चौराहे पर रोडवेज बस में आधा दर्जन बदमाशो ने यात्रियों से की मारपीट

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद के थाना गांधी पार्क क्षेत्र में आधा दर्जन बदमाशों ने रोडवेज बस में घुस कर यात्रियों से कहा सुनी के साथ की लात घुसो से मारपीट कर जान से मारने धमकी देकर भगाए, पीड़ित यात्री ने घटना की सूचना इलाका पुलिस को दे दी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को पीड़ित लाखन निवासी ग्राम पनैठी ने बताया है कि संध्या के 6 30 बजे के उपरांत रोडवेज बस द्वारा अपने ग्राम जा रहा था कि बस जैसे ही एटा चुंगी चोहराहे पर लगे रेड लाइट पर रुकी,इसी बीच आधा दर्जन बदमाशो ने बस में घुस कर तीन चार यात्रियों से कहा सुनी के साथ मारपीट कर, जान से मारने की धमकी देकर भाग गए,
इधर पीड़ित यात्री सोनु निवासी ग्राम गोपी ने हमारे संवाददाता को फोन द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि मैने घटना की सूचना यू पी पुलिस को 112 पर दी है,
रोडवेज बस संख्या यू पी 81ए एफ 9070 के कंडेकटर अशीष दीक्षित ने कहा है कि मै मारपीट के दौरान पुलिस को मोबाइल से सूचना देने के लिए जैसे ही जेब से मोबाइल निकाल रहा था, उक्त बदमाशो ने हाथ पकड़ कर मुझे बंधक बना लिया था,
बताया जा रहा है कि बस अलीगढ़ से गोपी होती हुई मियां चांदपुर जा रही थी
इस दौरान घटना सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है