एडीएम सिटी, ने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर की बैठक, पुलिस की होगी कड़ी सुरक्षा

रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़ में आज शुक्रवार को एडीएम सिटी की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति एवं कानून, शांति व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई आयोजित, एडीएम वित्त/राजस्व रहे मौजूद
इस मौके पर पुलिस की होगी चाक चौबंद व्यवस्था
डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर महानगर में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति एवं कानून, शांति व्यवस्था आदि को लेकर कलक्ट्रेट स्थिति नवीन सभागार में बैठक आयोजित हुई
शिवरात्रि पर्व पर महानगर में नगर निगम, ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज विभाग व नगर निकाय में ईओ बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था करें,
नगर निगम सफाई, पथ प्रकाश, पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था करे तथा सभी मंदिरों व रोड पर स्ट्रीट लाइट सही होनी चाहिए तथा जयगंज में जो शोभायात्रा का रूट है उस रोड पर साफ सफाई व जो भी गड्ढे है उनका तत्काल निस्तारण किया जाए,
विद्युत विभाग मंदिरों में, कावड़ियों के रूट पर नीचे लटकते, जर्जर तार को तत्काल बदले तथा विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से रखे
इस दौरान सभी एसडीएम, तहसीलदार व सीओ कावड़ चढ़ाने बाले धार्मिक स्थलों का आज ही निरीक्षण कर लें
पीडब्ल्यूडी विभाग रामघाट रोड व खरेश्वर धाम क्षेत्र में रोड की मरम्मत कर लें जिससे कावड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए
इधर एसपी ट्रैफिक रुट डायवर्ट करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था का बेहतर संचालन करना सुनिश्चित करें
शिविरों को रोड से दूर लगाए जिससे कावड़ियों को कोई परेशानी न हो, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अपने अग्निशमन केंद्र को सक्रिय रखें तथा मुख्य मार्ग के बिंदुओं पर अग्निशमन वाहन को तैयार रखें
समस्त एसडीएम अपने क्षेत्र में शिव मंदिरों पर एवं कावड़िया मार्ग में लेखपाल एवं कानून को की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। मंदिरों के आसपास जहां बड़े तालाब हैं वहां गोताखोरों का इंतजाम रखा जाए
इसके साथ ही एडीएम सिटी श्री पटेल ने समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि महाशिवरात्रि का पर्व शांति, उल्लास और भाईचारे के माहौल में मनाने के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सहयोग करें और यदि कोई असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करें तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,
इस अवसर पर एडीएम सिटी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि रामघाट रोड पर अलीगढ़ जनपद की सीमा प्रारम्भ होते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न पॉइन्टों पर डॉक्टरों की टीम की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी श्रद्धालु को आवश्यकता पड़ने पर मदद मिल सके। चुनिंदा स्थानों पर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाए। एडीएम सिटी ने कहा कि शिवरात्रि पर्व पर पुलिस व्यवस्था बेहतर होगी सभी मंदिरों पर पुलिस टीम के साथ साथ महिला कॉन्स्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है
इस मौके पर एडीएम वित्त,राजस्व श्री विधान जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री प्रदीप वर्मा, समस्त एसडीएम, समस्त तहसीलदार सहित पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ शिव मंदिरों से जुड़े पुजारी व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे,