एडीजी आगरा जोन ने किया मडराक थाने का वार्षिक निरीक्षण, लिया व्यवस्था ओ जायजा

एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्णा ने किया मडराक थाने का वार्षिक निरीक्षण, लिया व्यवस्था ओ जायजा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ जनपद मै मंगलवार देर संध्या एडीजी राजीव कृष्णा मडराक थाने पहुँचे। इसके बाद अपने वार्षिक निरीक्षण के दौरान एडीजी राजीव कृष्णा ने थाने में शस्त्रगार, थाना कार्यालय, आपराधिक रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, जमानत तसदीक रजिस्टर, संपत्ति रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर व थाने की मैस, शौचालय, कोविड 19 डेक्स,पुलिसकर्मियों के आवास, मालखाने का गहनता से निरीक्षण किया व थाने के समस्त स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए,इस दौरान थाने में एडीजी के साथ एसएसपी,एसपी देहात व सीओ भी मौजूद रहे।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि थाने में निरीक्षण के दौरान सभी सही पाया गया है। थाने के समस्त पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है l एडीजी के वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी, एसपी देहात शुभम पटेल,सीओ अशोक कुमार, इंस्पेक्टर मडराक कुलदीप सिंह,एसआई पंकज मलिक , क़स्बा इंचार्ज मनीष बालियान, एसआई मोनवीर सिंह, एसआई राम ब्रेस सिंह आदि समस्त स्टॉफ मौजूद रहे,