एन्टी क्राइम एन्टी करप्शन ट्रस्ट ने मनाया अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस

एन्टी क्राइम एन्टी करप्शन ट्रस्ट ने मनाया अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस
अलीगढ़, यूपी लखनऊ राजधानी में आज शुक्रवार 9 दिसंबर 2022 को एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट ने एक कार्यक्रम चेयरमैन शैलेंद्र मोहन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मण्डल कार्यालय हजरतगंज, लखनऊ,उत्तर प्रदेश में संपन्न किया
इस दौरान बैठक में संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार पर चर्चा हुई,
इधर राष्ट्रीय सलाहकार धूमसिंह जी ने लोगो से अपील की कि भ्रष्टाचार से बचने के लिए लालच से बचना होगा,
परंतु राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि आजकल लोग वीडियो कॉल पर ज्यादा अपनी बातें करते हैं कृपया वीडियो कॉल में सावधानी बरतें तथा कोई भी अपनी कमजोर बातें ना करें ना ही उस पर अपने किसी भी प्रकार की ऐसी फोटो प्रसारित करें जिसका लाभ अपरिचित उठा सकें,
इधर प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य अभय वर्मा जी ने बताया कि आजकल ओटीपी का चलन ज्यादा हो गया है,
कृपया ओटीपी सावधानी से दें और ध्यान रखें कि गलत हाथों में ओटीपी ना जाये,
जानकारी के मुताबिक आज मंडल प्रभारी सरोज श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओं को आजकल बहुत ही सचेत रहने की अवश्यता है,
किंतु अपनी डीपी वह ऐसी न लगाएं ताकि लोग उसका गलत उपयोग कर सकें,
जिला सचिव गीता सिंह जी ने बताया कि आजकल लोग पेट्रोल चोरी बहुत कर रहे हैं,
रात्रि में जो गाड़ियां बाहर खड़ी होती हैं, उनसे पेट्रोल चोरी हो रहा है,
कृपया अपने घर के बाहर गाड़ी खड़ी करें तो रात में जाकर उसको देखते रहे,
राष्ट्रीय महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती मंजूषा जी ने बताया कि ऑनलाइन वेरिफिकेशन बिना सोचे समझे ना करवाएं,
यदि आप से कोई गलती हो भी जाती है और कोई आपको धमकी वाला कॉल करता है या पुलिस का डर दिखाता है तो आप डरे ना बल्कि उससे हिम्मत करके कहें कि आपको जो करना है कर लीजिए हम आप से नहीं डरने वाले ,तभी आप बच सकते हैं,
प्रदेश उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव जी ने बताया कि आजकल भ्रष्टाचार की सीमा नहीं है परंतु जागरूकता के माध्यम से हम लोगों को भ्रष्टाचार से बचा सकते हैं ,
इस कार्यक्रम में अतुल वर्मा जी , रमेश सक्सेना जी ,अनिल रस्तोगी जी ,शकील अहमद जी,एवम प्रशांत किशोर जी उपस्थित रहे, संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा यह कार्यक्रम देशभर में प्रयागराज,मिर्जापुर, बरेली, अमरोहा, गाजियाबाद, बांका, बिहार एवम हैदराबाद में भी आयोजित किए है,