एफडीए विभाग की टीम ने भरे खाद्य पदार्थों के सैंपल

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 9 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर में
एफडीए विभाग की टीम ने भरे खाद्य पदार्थों के सैम्पल।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आज नगरीय क्षेत्रों में विशुद्ध खाद्य पदार्थों कीउपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जबरदस्त छापा मार कारवाई की गई। अभीहित अधिकारी अलीगढ़ श्री सर्वेश कुमार ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में श्रीकृष्ण पाठक के प्रतिष्ठान साईं ईटेबल जोकि ADA मार्केट रामघाट रोड पर स्थित हैं से पाव का नमूना जांच हेतु संग्रहित गया । उक्त के अतिरिक्त राजेंद्र गोयल के रामघाट रोड स्थित गोयल किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ जीरा का नमूना संग्रहित करके राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है अभीहित अधिकारी अलीगढ़ ने बताया कि उक्त अभियान जारी रहेगा।