एसएसपी अलीगढ़ ने थाना कोतवाली अतरौली का किया औचक निरीक्षण, बिना माक्स लोगो के काटे जाए अधिक से अधिक चालान

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 22 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने थाना अतरौली का किया औचक निरीक्षणजानकारी के अनुसार गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा थाना अतरौली का औचक निरीक्षण किया गया है ।परंतु निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, हवालात आदि की साफ-सफाई व अभिलेखों को अध्यावधिक करने तथा अपराधियों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की समय-समय पर निगरानी एवं मिशन शक्ति अभियान को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु महिला सम्बन्धी अपराधों, ऑपरेशनअवारा, ऑपरेशन प्रहार व ऑपरेशन निहत्था के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को निम्न दिशा-निर्देश दिये गये-• मिशन शक्ति अभियान/महिला हेल्प डेस्क के सफल क्रियान्वन हेतु कम्प्यूटर की व्यवस्था करने तथा कोविड डेस्क को अध्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया ।• थाने पर लम्बित अभियोगों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।• रजिस्टर नं0- 04 व NCR रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा समस्त अभिलेखों को अध्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया ।• निर्माणाधीन विवेचना कक्ष का कार्यदायी संस्था से वार्ता कर शीघ्र कार्य सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया ।• थाना पर नियुक्त समस्त उ0नि0गणों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु बिना मास्क वाले व्यक्तियों के अधिक से अधिक चालान/MV ACT में चालान करने हेतु निर्देशित किया गया ।• थाना क्षेत्र के गांव के मतदाताओं की मीटिंग कर मतदान के लिए जागरुक करते हुए समय से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान करें ।• एन्टी क्राइम हेल्पलाइन नं0 9454402817 के प्रचार-प्रसार हेतु तथा प्राप्त सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । एसएसपी महोदय द्वारा कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा व बचाव हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने व मास्क पहनने , किसी महोत्सव
हिस्सा न बनने के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।