एसडीएम अतरोली, ने गंगा के बढ़ते जल स्तर को लेकर किया निरीक्षण

मो, दिलशाद नगर संवाददाता की रिपोर्ट 23/06/2021
अलीगढ़,में गंगा के बढ़ते जल स्तर को लेकर अलीगढ़ प्रशासन सतर्क,एसडीएम अतरौली व तहसीलदार अतरौली ने सांकरा क्षेत्र के कई गांवों का दुसरे दिन किया निरीक्षण।
जानकारी के अनुसार आज डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम अतरौली श्री पंकज कुमार ने तहसीलदार अतरौली श्री सुरेंद्र कुमार सिंह व सांकरा पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ सांकरा घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसमें ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है तथा उन्होंने बताया कि गंगा जी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है इसलिए तहसील अतरौली के सांकरा घाट स्थित बाढ़ से सुरक्षा हेतु बनाई गई बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया गया। जल स्तर पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।बाढ़ चौकी पर राहत हेतु बनाए गए बाढ़ शरणालय की व्यवस्था एवं बचाव हेतु उपलब्ध उपकरणों को देखा गया।