एसडीएम अतरौली ने ग्राम नौगवां क्षेत्र मै निरीक्षण किया, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक 21 जुलाई को

एसडीएम अतरौली ने ग्राम नौगवां क्षेत्र मै निरीक्षण किया,
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक 21 जुलाई को
रिपोर्टर आकाश कुमार
डीएम अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आज सोमवार को एसडीएम अतरौली रविशंकर सिंह ने ग्राम नौगवां थाना गंगीरी में हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु
मौके पर जाकर निरीक्षण किया है,
अन्य खबरें भी पढ़ें
डीईओ की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक 21 जुलाई को
अलीगढ़ जनपद 18 जुलाई 2022 को अपर जिलाधिकारी नगर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओं के आधार नम्बर स्वैच्छिक रूप से एकत्र किए जाने के इस महत्वपूर्ण अभियान में राजनैतिक दलों के सहयोग एवं सहभागिता बढ़ाने एवं उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों, मीडिया, सिविल सोसाइटी संगठनों एवं एनजीओ के साथ बैठक की जानी है,
इधर एडीएम ने बताया कि उक्त के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 21 जुलाई को दोपहर 12बजे से कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आहूत की गयी है। उन्होंने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अध्यक्ष, सिविल सोसाइटी व स्वयं सेवी संगठन से अपेक्षा की है कि वह नियत समय व स्थान पर बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें,