ALIGARH
एसडीएम अतरौली ने रास्ते का निर्माण कार्य विवाद का मौके पर कराया निस्तारण

एसडीएम अतरौली ने रास्ते का निर्माण कार्य विवाद का मौके पर कराया निस्तारण
अलीगढ़ जनपद जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आज रविवार को एसडीएम अतरौली श्री रविशंकर सिंह ने आज ग्राम दत्ता चोली खुर्द तथा दता चोली बुजुर्ग की सीमा पर स्थित रास्ते का निर्माण कार्य विवाद के कारण रुका हुआ था दोनों पक्षों के ग्रामीणों को तथा राजस्व टीम को बुलाकर वस्तुस्थिति का अवलोकन करते हुए समस्या का निस्तारण कराया,