एसडीएम इंगलस के निर्देशन में श्रम विभाग संग पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई भट्टे से 127 बंधुआ मजदूर मुक्त

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 7 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर के थाना कोतवाली इंगलास क्षेत्र के अंतर्गत
एसडीएम इगलास के नेतृत्व में श्रम विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, भट्टे से कराए 127 बंधुआ मजदूर मुक्त।
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम इगलास श्री कुलदेव सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार श्री सौरव यादव व नायब तहसीलदार श्री प्रवेश कुमार ने श्रम विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ इगलास क्षेत्र के गांव बांसवली में करीब 127 बंधुआ मजदूरों को ईट भट्टे से मुक्त कराकर बड़ी कार्यवाही की। वही मजदूरों का कहना है कि भट्टा स्वामी समय से उनको पैसों का भुगतान नहीं करता है और ऊपर से गाली गलौज करता है। बता दें कि उक्त भट्टा स्वामी के उत्पीड़न से परेशान होकर मजदूरों ने नई दिल्ली के एक एनजीओ को इस बात की सूचना दी। जिसकी सूचना पर कार्यवाही करते हुए नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन द्वारा इसकी शिकायत पर एसडीएम इगलास ने मौके पर टीम भेजकर बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराते हुए उन्हें उनके गांव नवादा (बिहार राज्य) में भेज दिया है और आगे की विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।